शतायु मतदाताओं का किया सम्मान
शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान-जयपुर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर चूरू निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुनील कुमार ने शतायु मतदाताओं (100 वर्ष व अधिक आयु) को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू के ग्राम ढाणी डुगरसिंहपुरा में मतदाता मनकोरी एवं मनभरी पुष्प गुच्छ व प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मतदाताओं के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, बीएलओ हरेन्द्र मीणा, सुरपरवाईजर अशोक दाधीच, रजनीश एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।