विश्वकर्मा मंदिर में हुआ शस्त्र पूजन, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी ने किया शक्ति प्रदर्शन
विश्वकर्मा मंदिर में हुआ शस्त्र पूजन, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी ने किया शक्ति प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद के मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी आयाम की ओर से नवलगढ़ के विश्वकर्मा मंदिर द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पण्डाल में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्ही बालिकाओं भव्या गुर्जर और तृषा गुर्जर का शानदार शक्ति प्रदर्शन रहा, जिसे देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। संगठन की ओर से दोनों बालिकाओं का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने महिलाओं से अपनी आत्मशक्ति और हिम्मत को पहचानने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अन्याय और बुराइयों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। सेकसरिया ने इस दौरान कुटुम्ब प्रबोधन और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर भी अपने विचार साझा किए।
इस कार्यक्रम में सरोज देवी, रूकमणि देवी, सुनिता देवी, कंचन देवी, लक्खू जी चेजारा, जनार्दन घोड़ेला, बाबूलाल कुमावत, मनीष कुमावत, पंकज कुमावत, दीनदयाल घोड़ेला, विष्णुकांत शर्मा, नेताराम जांगिड़, जगदीश घोडेला, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, खण्ड व्यवस्था प्रमुख पवन शर्मा सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।