अगवाना कलां में किसान से लूट और मारपीट:बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश, हमला करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर
अगवाना कलां में किसान से लूट और मारपीट:बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश, हमला करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के अगवाना कलां गांव में किसान के घर में लूट और मारपीट की वारदात हुई। हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर लाखों रुपए और आभूषण लूट लिए। पुलिस ने दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित किसान अजय कुमार गजराज ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे दीपेंद्र उर्फ हुड्डा और प्रीतम उर्फ ढीला अपने चार-पांच साथियों के साथ बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने मुख्य द्वार तोड़कर घर में प्रवेश किया। दीपेंद्र के हाथ में लकड़ी का डंडा था। हमलावरों ने गले से सोने की चेन, पत्नी कविता से सोने का बादलिया और 30 हजार रुपए नकद लूट लिए।
इस दौरान हमलावरों ने लोहे की रॉड से घर का सामान भी तोड़ा। बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हमला इसलिए किया क्योंकि पीड़ित ने हेम सिंह को खेत में लकड़ी डालने से रोका था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, लेकिन हमलावरों ने जाते समय कैमरे तोड़ दिए। पुलिस ने दीपेंद्र उर्फ हुड्डा और प्रीतम उर्फ ढीला सहित अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दीपेंद्र और प्रीतम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और चिड़ावा में एक किराना व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में इनामी बदमाश घोषित हैं।