चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी बहाल, कार्यभार संभाला:बोलीं- पानी, चिकित्सा, शिक्षा और गौ सेवा प्राथमिकता
चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी बहाल, कार्यभार संभाला:बोलीं- पानी, चिकित्सा, शिक्षा और गौ सेवा प्राथमिकता

चिड़ावा : पंचायत समिति चिड़ावा की प्रधान इंद्रा डूडी को राज्य सरकार से बड़ी राहत मिली है। उन पर लगे कदाचार और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उन्हें उनके पद पर पुनः बहाल कर दिया गया है। जांच में प्रधान पर लगे सभी आरोप तथ्यहीन और निराधार साबित हुए। अतिरिक्त आयुक्त व शासन सचिव त्रिलोक चंद मीणा के हस्ताक्षरों से उनकी बहाली का आदेश तुरंत प्रभाव से जारी हुआ। इंद्रा डूडी ने बुधवार को बीडीओ अनीषा बिजारणियां से कार्यभार संभाल लिया।
अपनी बहाली के बाद प्रधान इंद्रा डूडी ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं। उन्होंने कहा कि उनका शेष जीवन जनता की सेवा और गौ सेवा में समर्पित रहेगा। उन्होंने पानी की समस्या को हल करने को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया, जिसके लिए वो बजट का अधिकतम हिस्सा खर्च करना चाहेंगी। इसके बाद, उनका ध्यान चिकित्सा और शिक्षा पर रहेगा।
इंद्रा डूडी ने गौशालाओं की सेवा को अपनी निजी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र की सभी गौशालाओं में जाएंगी और अपने परिवार की निजी कमाई से उनकी सेवा करेंगी। उन्होंने गौ सेवा को देश के उद्धार का मार्ग बताते हुए गौ माता में 84 करोड़ देवी-देवताओं का वास बताया। उन्होंने सोलर ऊर्जा के महत्व को भी समझते हुए इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने और इस पर अच्छे से काम करने की इच्छा व्यक्त की ताकि बिजली की बचत हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि वो पद पर रहते हुए और उसके बाद भी जनता के बीच रहकर इन कामों को पूरा करेंगी।