[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दान देने से कभी भी धन नहीं घटना आचार्य रवि शंकर शास्त्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दान देने से कभी भी धन नहीं घटना आचार्य रवि शंकर शास्त्री

दान देने से कभी भी धन नहीं घटना आचार्य रवि शंकर शास्त्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम शिमला में चल रही मद भागवत कथा वाचन के तीसरे रोज आचार्य रवि शंकर शास्त्री ने कहा की दान देने से कभी भी धन नहीं घटता है इसलिए हर मनुष्य को दिल खोलकर दान करना चाहिए जिस प्रकार विद्या को खर्च करने से वह बढ़ती है उसी प्रकार अगर आप धन को भी दान में देंगे तो आपका धन कई गुना होगा इसलिए हर मनुष्य को दान बढ़ चढ़कर देना चाहिए। तथा भगवान को हमेशा याद रखना चाहिए।आचार्य रवि शंकर शास्त्री ने बताया कि आपने जो धन भगवान के चरणों मे समर्पित कर दिया तो भगवान प्रसन्न होकर उसको कई गुना करेंगे।

कथा से पूर्व मुख्य यजमान देशराज व सरोज देवी एवं उनके परिवार द्वारा आचार्य रवि शंकर शास्त्रीके आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत पुराण एवं व्यास पूजन किया । कथा में ध्रुव भगत की सजीव झाकी सजाई गई ध्रुव व जड़ भगत की कथा सहित अनेक धार्मिक कथाएं सुनाई गई।कथा मे पवन कुमार कौशिक, सुभद्रा कौशिक, कंवर सिंह यादव, संतरा देवी. इंद्र जीत शर्मा. रमेश कुमार. बृजेश सुमेर सिंह. दीपक. संजय कुमार. शारदा देवी. संतरा. सरोज. भीम सिंह. नागरमल. कृष्ण कुमार. महेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष मौजूद रहे ।

Related Articles