कांवट में किसान यूनियन ने मांगा मुआवजा:सांसद अमराराम को दिया ज्ञापन, किसानों की 60 से 70 प्रतिशत फसल खराब
कांवट में किसान यूनियन ने मांगा मुआवजा:सांसद अमराराम को दिया ज्ञापन, किसानों की 60 से 70 प्रतिशत फसल खराब

कांवट : सीकर के कांवट में भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को सीकर सांसद अमराराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फसल खराब होने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। यूनियन के कामरेड सुरेंद्र खोखर ने बताया कि मानसून के दौरान हुई भारी बारिश के कारण खंडेला क्षेत्र में किसानों की 60 से 70 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है। इससे किसान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं। ज्ञापन के माध्यम से सांसद को अवगत कराया गया कि किसानों को हुए इस प्राकृतिक नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार से मुआवजा राशि स्वीकृत करवाकर राहत प्रदान की जाए। इस दौरान मदनलाल गोदारा, रविंद्र, फूलचंद, जितेंद्र, सुरेंद्र, तेजपाल चौधरी, मालीराम और कालूराम सहित कई किसान मौजूद रहे।