अजीतगढ़ में आकाशीय बिजली गिरी, दो मकान क्षतिग्रस्त:2.5 लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
अजीतगढ़ में आकाशीय बिजली गिरी, दो मकान क्षतिग्रस्त:2.5 लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

अजीतगढ़ : अजीतगढ़ के निकटवर्ती ढाणी मंगावा की मडुस्या में आकाशीय बिजली गिरने से दो मकानों को भारी नुकसान हुआ है। यह घटना मुकेश और हरि मंगावा के घरों में हुई, जिससे संपत्ति को व्यापक क्षति पहुंची। बिजली गिरने से लगभग 30-35 लोहे और सीमेंट की टीन शेड, मकान की करीब 5 पट्टियां और एक चरागाह पूरी तरह नष्ट हो गए। इस नुकसान की अनुमानित लागत लगभग 2.50 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा आसपास के 10-12 पेड़ भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर टूटकर गिर गए। इसी दौरान भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण वार्ड नंबर 10 में भी एक मकान गिर गया। इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सर्वे करवाकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।