लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव को धमकी
पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर गोली मारने की दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव और खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर पूनिया को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे फोन कॉल आने का मामला सामने आया है।
विदेशी नंबर से आया व्हाट्सएप कॉल
26 सितंबर को पूनिया को विदेशी नंबर +351967049733 से लगातार फोन और मैसेज आए। शुरू में उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, लेकिन बाद में जब कॉल उठाया तो कॉलर ने खुद को गैंग का सदस्य ‘हरि बॉक्सर’ बताते हुए कहा कि, “हम तुम्हारी पूरी जानकारी रखते हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं की तो गोली मार दी जाएगी।”
पुलिस थाने में मामला दर्ज
धमकी मिलने के बाद श्यामसुंदर पूनिया ने खाटूश्यामजी थाने में मामला दर्ज कराया और सीकर पुलिस अधीक्षक को भी इसकी जानकारी दी। पूनिया का कहना है कि उनका इस तरह के लोगों से कोई भी संबंध नहीं है।
दोबारा आया धमकी भरा कॉल
27 सितंबर को फिर उसी नंबर से कॉल आया, लेकिन इस बार पूनिया ने रिसीव नहीं किया। लगातार मिल रहे धमकी भरे कॉल्स से वह मानसिक तनाव में हैं और उन्होंने सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।