[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर जिले में बारिश और आकाशीय बिजली से भारी नुकसान, कई मकान और पेड़ गिरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

सीकर जिले में बारिश और आकाशीय बिजली से भारी नुकसान, कई मकान और पेड़ गिरे

सीकर जिले में बारिश और आकाशीय बिजली से भारी नुकसान, कई मकान और पेड़ गिरे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

अजीतगढ़ : सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके में रविवार सुबह हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। निकटवर्ती ढाणी मंगावा की मडुस्या में बिजली गिरने से गांव के मुकेश और हरि मंगावा के मकानों को भारी नुकसान हुआ।

इस हादसे में करीब 30-35 लोहे और सीमेंट की टीन शेड, मकान की लगभग 5 पट्टियां और एक चरागाह पूरी तरह नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से आसपास के 10-12 पेड़ भी टूटकर गिर गए।

वहीं, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अजीतगढ़ संस्कृत स्कूल के पास, वार्ड नंबर 10 में भी एक मकान ढह गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles