कलश यात्रा निकाली
कलश यात्रा निकाली

खेतड़ी नगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर में चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को मां की कलश यात्रा निकाली। बंटी अग्रवाल की मुख्य यजमानी पंडित जितेंद्र शर्मा ने विधिवत रूप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया। बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा सैंट्रल मार्केट, न्यू मार्केट, रामलीला मैदान, सुभाष मार्केट, हाट बाजार, राजपूत धर्मशाला, जगदंबा मार्केट के श्याम मंदिर होते हुए बालाजी मंदिर में आकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने मां के भजन गाते हुए भाग लिया। सुभाष शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्स के नोमी के अवसर पर बुधवार सुबह आठ बजे हवन, कन्या पूजन होगा। कलश यात्रा में पूनम धर्मपाल गुर्जर, गोठड़ा सरपंच सरती देवी, घीसाराम अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, टिकम अग्रवाल, हिम्मत बंसल, अभय हिंदुस्तानी, पप्पू अग्रवाल, ओमप्रकाश स्वामी, केपी भार्गव, शिवशंकर, रामवतार अग्रवाल, सीताराम बंसल सहित सैंकड़ों महिला पुरूषों ने भाग लिया।