रींगस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 21 ड्रमों में भरा 840 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा, मौके पर नष्ट करवाया
रींगस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 21 ड्रमों में भरा 840 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा, मौके पर नष्ट करवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रींगस के श्रीमाधोपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 21 ड्रमों से भरी एक पिकअप को पकड़ा, जिसमें लगभग 840 लीटर मिलावटी दूध भरा हुआ था।
एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देशन और एएसपी दीपक गर्ग की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि पास के अरणिया गांव में नकली दूध तैयार कर कस्बे की दुकानों पर सप्लाई किया जा रहा था।
पकड़ी गई पिकअप को रोकने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर बुलाई गई। जांच में दूध में मिलावट की पुष्टि होने पर दूध के सभी ड्रमों को खड्डा खोदकर नष्ट करवा दिया गया। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।