[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिविर में 153 लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शिविर में 153 लाभान्वित

शिविर में 153 लाभान्वित

सीकर : कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. कमल कुमार यादव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. मुकेश कुमार कानूनगो (शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. कानाराम सैैनी (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) डॉ जितेंद्र बाजिया (दंत रोग विशेषज्ञ ) ने सेवाएं दी। शिविर में 153 लाभार्थियों का पंजीयन हुअर तथा 17 गर्भवती महिलाओं की एएनसी पंजीकृत की गई। शिविर में एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण, एनीमिया स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। कैम्प में टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट उपलब्ध करवाए गए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. कमल कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डॉ. शंकर लाल जाट, डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, डॉ. ओम प्रकाश सामोता, डॉ राजेन्द्र नील, डॉ. अशोक कुमार यादव एवं डॉ जितेन्द बाजिया सहित अन्य नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ ने भी सेवाएं दी।

Related Articles