डाइट झुंझुनूं में बाल-संसद पुस्तिका का विमोचन
डाइट झुंझुनूं में बाल-संसद पुस्तिका का विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) झुंझुनूं में पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से बाल-संसद पुस्तिका का जिला स्तरीय विमोचन किया गया। डाइट प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने बताया कि पुस्तिका का उद्देश्य विद्यालयों में बाल संसद की संरचित स्थापना कर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, नागरिक चेतना और लोकतांत्रिक मूल्यों का संवर्धन करना है।
प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने कहा कि यह मॉडल विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और चिंतनशील नागरिक बनाता है। वहीं उपप्राचार्य सीमा सूरा ने बताया कि बाल संसद छात्रों में संवाद, समस्या-समाधान, रचनात्मकता और सहयोगात्मक कार्यशैली जैसे कौशल विकसित करती है।
सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष दीपेंद्र बुडानिया ने कहा कि इस पुस्तिका से शिक्षक विद्यार्थियों को संसद और लोकतंत्र की अवधारणाओं को सरल तरीके से समझा सकेंगे। पीरामल फाउंडेशन से संदीप सैनी व राजेंद्र सिंह ने बताया कि बाल संसद विद्यार्थियों को समानता, सहानुभूति और सहयोग जैसे जीवन कौशल विकसित करने का अवसर देती है। इस बुकलेट के संकलन में गांधी फेलो श्रद्धा पटेल का विशेष योगदान रहा। विमोचन के बाद 40 पीईईओ के लिए बाल-संसद विषय पर उन्मुखीकरण सत्र भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अजय प्रेमी, प्रतिभा न्यौला, राजबाला ढाका, शशिकांत, मोना वर्मा, अंजू सैनी, अंजू कसवा सहित डीएलएड छात्र-शिक्षक उपस्थित रहे।