[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

69वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 वालीबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं की मानवी टांक का जलवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

69वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 वालीबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं की मानवी टांक का जलवा

69वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 वालीबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं की मानवी टांक का जलवा

झुंझुनूं : दौसा जिले के बांदीकुई में शुरू हुई 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 वालीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में आरवाईसीसी (राउंड ईयर कोचिंग सेंटर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चितौड़गढ़ की टीम को सीधे दो सेटों में पराजित किया। टीम की ओर से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी की बेटी मानवी टांक भी हिस्सा ले रही है, जिसे दो माह पूर्व हुए ट्रायल में राज्य स्तरीय टीम के लिए चुना गया था। टीम की कोच सुमन पुनिया ने बताया कि प्रतियोगिता 5 अक्टूबर तक चलेगी। उद्घाटन मुकाबले में आरवाईसीसी ने चितौड़गढ़ को 25/11 व 25/15 से हराकर पहली जीत दर्ज की। टीम में मानवी टांक के साथ सोनाक्षी पुनिया, खुशी, मनजोत, प्रियंशु, प्रिया, भावना, पूजा और प्रतिभा भी शामिल हैं।

Related Articles