आईसीएआर ने घटाईं 3610 कृषि सीटें:छात्रों और जन प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आईसीएआर ने घटाईं 3610 कृषि सीटें:छात्रों और जन प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रींगस : रींगस में केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग में कृषि विज्ञान की 3610 सीटें कम करने के विरोध में सोमवार शाम साढ़े पाँच बजे छात्रों, जन प्रतिनिधियों और शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी को आईसीएआर महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल सीटों की बहाली की मांग की गई। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन नियमानुसार कार्रवाई के लिए जल्द ही आगे भेज दिया जाएगा।
नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा और मैट्रिक्स डायरेक्टर सुरेंद्र यादव सहित छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि सीयूईटी परीक्षा के बाद आईसीएआर द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाती है। हालांकि, इस वर्ष अचानक और बिना किसी ठोस कारण के कृषि की 3610 सीटें कम कर दी गई हैं। उन्होंने इस फैसले को हजारों छात्रों के भविष्य पर सीधा कुठाराघात बताया और कहा कि कृषि प्रधान देश में सीटों की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि आईसीएआर काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी कृषि विश्वविद्यालयों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, ताकि सभी योग्य छात्रों को समान अवसर मिल सकें। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद अमित कुमावत, सुरेंद्र यादव, मनोज कालोरिया, संदीप शर्मा, राकेश यादव, दीपेंद्र यादव सहित क्षेत्र के अनेक जन प्रतिनिधि और विद्यार्थी उपस्थित थे।