एंबुलेंस-ट्रक की टक्कर से आधे घंटे फंसा मरीज:हालात खराब होते देख लोगों ने मचाया हंगामा, दूसरी एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
एंबुलेंस-ट्रक की टक्कर से आधे घंटे फंसा मरीज:हालात खराब होते देख लोगों ने मचाया हंगामा, दूसरी एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

चला : चला में सोमवार करीब सुबह 11 बजे चौकड़ी सड़क मार्ग पर पथवारी माता मंदिर के पास एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में नीमकाथाना से जयपुर रेफर किए गए एक मासूम मरीज की सांस करीब आधे घंटे तक अटकी रहीं। एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चश्मदीदों के अनुसार, एंबुलेंस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। एंबुलेंस में सवार गावड़ी निवासी मासूम मरीज चिनू करीब आधे घंटे तक वाहन में फंसा रहा। उसकी बिगड़ती हालत देखकर परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा
जिसके बाद समय रहते दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई और मरीज को तुरंत जयपुर के लिए रवाना किया गया। समय पर उपचार मिलने से बच्चे की जान बच गई। हादसे में एंबुलेंस चालक प्रभु दयाल शर्मा पंचलगी को मामूली चोटें आईं, जिन्हें चला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु करवाया। दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।