सीकर में दोस्त के साथ साइबर धोखाधड़ी का खुलासा:लोन दिलवाने के बहाने बैंक अकाउंट खुलवा लाखों का अवैध लेनदेन किया,केस दर्ज
सीकर में दोस्त के साथ साइबर धोखाधड़ी का खुलासा:लोन दिलवाने के बहाने बैंक अकाउंट खुलवा लाखों का अवैध लेनदेन किया,केस दर्ज
सीकर : सीकर में आरोपी ने अपने ही दोस्त के अकाउंट से अवैध लेनदेन कर लाखों रुपए की साइबर ठगी कर ली। आरोपी ने अपने दोस्त का लोन दिलाने के बहाने अकाउंट खुलवाया था। साइबर धोखाधड़ी के बाद जब युवक के पास पुलिस का नोटिस आया, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पीड़ित युवक ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
साइबर पुलिस थाने में साइबर ठगी का केस दर्ज
सीकर के गोठड़ा भूखरान निवासी संदीप कुमार जाट ने साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि करीब 1-2 साल पहले उसके दोस्त जयप्रकाश जाट निवासी झाड़ेवा को उसने कहा था कि पर्सनल काम के लिए मुझे लोन चाहिए। तब जयप्रकाश ने कहा कि वह लोन दिलवा देगा। 9 सितंबर 2024 को जयप्रकाश अपने साथ संदीप को सीकर के पिपराली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक ले गया। वहां जयप्रकाश ने कहा कि लोन के लिए अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। इसलिए तुम्हें 5 हजार रुपए देने होंगे। संदीप ने वहां अकाउंट भी खुलवा लिया।
आरोपी ने पासबुक,चेकबुक और एटीएम अपने पास रखा
इसके बाद एचडीएफसी बैंक के अकाउंट के पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक भी जयप्रकाश ने अपने पास रख ली। जब संदीप ने जयप्रकाश से चेकबुक और बाकी डॉक्यूमेंट मांगे तो उसने कहा कि लोन की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद तुम्हें दे दूंगा।
कई दिनों तक लोन के नाम पर चक्कर कटा रहा था आरोपी
10 दिन बाद जब संदीप ने फिर जयप्रकाश से कांटेक्ट किया और पूछा कि उसका लोन पास हुआ है या नहीं, तो जयप्रकाश ने कहा कि अभी प्रक्रिया चल रही है थोड़े दिन और लगेंगे। काफी दिनों तक जयप्रकाश ने संदीप को गुमराह किया और उसे बैंक चेकबुक,एटीएम कार्ड भी नहीं दिया। करीब 7 से 8 महीने बीतने के बाद आज से करीब 2 महीने पहले संदीप के पास उसके बैंक अकाउंट से संबंधित कर्नाटक पुलिस का नोटिस आया।
पुलिस का नोटिस आया तो हुआ खुलासा
जब इस नोटिस के बारे में पूछने के लिए संदीप कुमार बैंक में गया तो वहां बैंक वालों ने कहा कि तुम्हारे अकाउंट से लाखों रुपए के इलीगल ट्रांजैक्शन हुआ है। इसके कारण यह नोटिस आया है। जब इस बारे में संदीप ने जयप्रकाश से बात की, तो उसने कहा कि यह लेनदेन उसके द्वारा ही किया गया है, तुम किसी को बताना मत तुम्हें कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
आरोपी बोला- पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी
संदीप ने जयप्रकाश को कहा कि वह पुलिस में उसकी शिकायत करेगा। इस पर जयप्रकाश ने जवाब दिया कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। हालांकि संदीप की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई दीनदयाल कर रहे हैं।