राष्ट्रीय तेजवीर सेना ने ऐतिहासिक प्रतिमाएं लगाने की मांग की:नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपा, बोले-नई पीढ़ी इतिहास से जुड़ेगी
राष्ट्रीय तेजवीर सेना ने ऐतिहासिक प्रतिमाएं लगाने की मांग की:नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपा, बोले-नई पीढ़ी इतिहास से जुड़ेगी

सरदारशहर : राष्ट्रीय तेजवीर सेना ने सोमवार को सरदारशहर नगर परिषद में ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर में महाराजा सूरजमल और शहीद भगत सिंह की प्रतिमाएं लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन नगर परिषद आयुक्त के नाम सभापति राजकरण चौधरी को दिया गया। सेना पदाधिकारियों का कहना है कि इन महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित होने से नई पीढ़ी को इतिहास से जुड़ने और उनमें देशभक्ति का जज्बा जगाने में मदद मिलेगी।
तेजवीर सेना अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि युवाओं को प्रेरणा देने के लिए ऐसे आदर्श महापुरुषों की प्रतिमाएं आवश्यक हैं। उन्होंने नगर परिषद से प्रतिमाओं के लिए शीघ्र स्थान उपलब्ध कराने की अपील की। इस अवसर पर भगवान सारण, सांवरमल जाखड़, प्रभुराम ढाका, वीरेंद्र सैनी, बनवारी हुड्डा, नरपत सिंह और शिव चौधरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।