[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना के मीणा समाज का आर्थिक सहयोग:पिपलोदी स्कूल हादसे के पीड़ितों के लिए 55 हजार 621 रुपए की राशि जुटाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना के मीणा समाज का आर्थिक सहयोग:पिपलोदी स्कूल हादसे के पीड़ितों के लिए 55 हजार 621 रुपए की राशि जुटाई

बुहाना के मीणा समाज का आर्थिक सहयोग:पिपलोदी स्कूल हादसे के पीड़ितों के लिए 55 हजार 621 रुपए की राशि जुटाई

बुहाना : बुहाना उपखंड के मीणा समाज ने झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए सरकारी स्कूल हादसे के पीड़ितों के लिए 55 हजार 621 रुपए की आर्थिक सहायता राशि जुटाई है। यह राशि सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मीणा को सौंपी गई। पिपलोदी हादसे में असमय जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को न्याय और आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग को लेकर नरेश मीणा के आंदोलन को को पूरे राजस्थान से समर्थन मिल रहा है।

बुहाना उपखंड के सिंघाना निवासी समाजसेवी रवि मीणा और राकेश मीणा ने बताया कि यह सहयोग समाज के स्तर पर जुटाया गया है। समाज के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि यह राशि मृतक बच्चों के परिजनों तक पहुंचेगी और सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी।

समाज ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। रवि मीणा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरे प्रदेश का मीणा समाज एकजुट है। झुंझुनूं समाज का यह योगदान प्रदेशभर में पीड़ित परिवारों के लिए उमड़ रही संवेदना और सहयोग की लहर का एक हिस्सा है।

Related Articles