[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में भगत सिंह जयंती पर काजड़ा में अभिनंदन समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

पिलानी में भगत सिंह जयंती पर काजड़ा में अभिनंदन समारोह

सरपंच मंजू तंवर का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान, सूरजगढ़ और पिलानी विधायक मौजूद रहे

सूरजगढ़ : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर काजड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर काजड़ा सरपंच मंजू तंवर को उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मानित किया गया। समारोह में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि थे, जबकि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, जिला परिषद सदस्य डॉ. विनीता रणवा, सुनीता धत्तरवाल और सुशीला चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

काजड़ा सरपंच मंजू तंवर को पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मानित किया गया।

विधायक श्रवण कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रवण कुमार ने राज्य की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाकर अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है। श्रवण कुमार ने कांग्रेस के योगदान को याद करते हुए भजनलाल सरकार से जनहित से जुड़ी कांग्रेस की योजनाओं को केवल राजनीति के लिए बंद न करने का आग्रह किया।

विधायक पितराम सिंह काला ने भाजपा की आलोचना की

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने भी अपने संबोधन में राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटकर शासन कर रही है। काला ने कहा कि सरकार में मंत्री से लेकर अधिकारी तक सब बेफिक्र हैं और जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है।

सरपंच मंजू तंवर ने ग्राम पंचायत के पांच साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने सूरजगढ़ व पिलानी विधायकों और पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। सरपंच तंवर ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हर भारतीय उनके प्रति कृतज्ञ है और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेता है। उन्होंने भगत सिंह के 23 वर्षीय जीवन में जगाई वैचारिक क्रांति की गूंज सदियों तक सुनाई देने की बात कही।

समारोह की शुरुआत में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आयोजकों द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद मनजीत सिंह तंवर ने किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सरपंच संदीप डैला, महावीर सिंह, बलवीर सिंह, सुनील बिजारणिया, अनिल कटेवा, विजेंद्र डूडी, एडवोकेट संजय सैनी, महावीर सिंह, विनोद छिरुष, विनोद काजला, रणवीर सिंह धतरवाल, राजकुमार राठी, अजय कुमार, विजय मील, राकेश कुमार, मनोहर लाल सैनी, शंकर भड़िया, धर्मपाल गांधी, अनिल जांगिड़, रणबीर पूनिया, शीशराम ओला, अभय सिंह निर्बाण, नेपाल सिंह निर्बाण, कुलदीप सिंह निर्बाण, अमर सिंह चौधरी, जोगिंदर सिंह, हेमंत सैनी, हवा सिंह बुडानिया, दिलीप सिंह बुडानिया, महावीर सैनी, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, सुनील राजोरिया, दिनेश खांटीवाल, ओम प्रकाश भड़िया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles