[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हॉस्टल के दोस्तों ने युवक का अकाउंट खुलवाया:अकाउंट से साइबर फ्रॉड अमाउंट का लेनदेन,नोटिस आने पर पता चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हॉस्टल के दोस्तों ने युवक का अकाउंट खुलवाया:अकाउंट से साइबर फ्रॉड अमाउंट का लेनदेन,नोटिस आने पर पता चला

हॉस्टल के दोस्तों ने युवक का अकाउंट खुलवाया:अकाउंट से साइबर फ्रॉड अमाउंट का लेनदेन,नोटिस आने पर पता चला

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में एक युवक का उसके हॉस्टल के दोस्तों ने अकाउंट खुलवा लिया। इसके बाद अकाउंट से साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन किया गया। पुलिस से जब युवक को नोटिस मिला तो उसे इस बात की जानकारी मिली। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सुनारिया निवासी 19 साल के युवक जितेंद्र ने सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 2 साल से वह सीकर में पिपराली रोड पर हॉस्टल में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। यहां पहले उसके साथ पवन स्वामी उर्फ हैप्पी और सौरभ पुत्र राजेंद्र सिंह भी उसी हॉस्टल में रहते थे। दोनों एक साल तक उस हॉस्टल में रहे। फिर किसी दूसरे हॉस्टल में जाकर रहने लगे। ऐसे में कभी-कभी जितेंद्र की इन दोनों से मुलाकात होती।

4 जनवरी को सौरभ और पवन स्वामी जितेंद्र के पास आए जिन्होंने कहा कि उनका अकाउंट किसी वजह से बंद हो गया। अब उन्हें हॉस्टल और ट्यूशन फीस जमा करवानी है। उन्होंने जितेंद्र को कहा कि तुम अपने नाम से एक अकाउंट खुलवा दो। पहचान होने के कारण जितेंद्र दोनों के साथ कटराथल में स्थित ईमित्र केंद्र पर चला गया। यहां जितेंद्र से उसके साइन करवाए। फिर अगले दिन जितेंद्र के डॉक्यूमेंट्स से सीकर में नवलगढ़ पुलिया के पास से एक सिम भी खरीद ली। जब कभी जितेंद्र पवन और सौरभ से अकाउंट के बारे में पूछता तो वह बोलते कि तुम्हें खाते से क्या करना है खाते में पैसे तो हमारे आएंगे।

इसके बाद जितेंद्र को सीकर की दांतारामगढ़ पुलिस के द्वारा एक नोटिस भेजा गया जो महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ साइबर पुलिस थाने का था। तब जितेंद्र को पता चला कि सौरभ और पवन ने उसके डॉक्यूमेंट से फिनो पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाया और फर्जी सिम से अकाउंट को ऑपरेट कर रहे थे। अकाउंट में 82 हजार रुपए फ्रॉड की राशि भी निकाली गई। अब उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles