महपालवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श और उपचार का उठाया लाभ
महपालवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श और उपचार का उठाया लाभ

सूरजगढ़ : महपालवास में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. मनीषा शर्मा और उनकी टीम ने ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों की जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की। बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में पहुंचे और स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया।
डॉ. मनीषा शर्मा के साथ सीएचओ जोगिता कुमारी और एएनएम मंजू कुमारी ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें की गईं। इनमें 46 मरीजों की बीपी और डायबिटीज की जांच हुई, जबकि 38 अन्य मरीजों की बीपी और डायबिटीज सहित अन्य जांचें की गईं।
इसके अलावा 15 मरीजों की कैंसर जांच और 60 मरीजों की हीमोग्लोबिन जांच भी की गई। टीबी की जांच भी उपयुक्त संख्या में मरीजों की हुई। इस आयोजन से क्षेत्र के ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।