[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बडाऊ में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बडाऊ में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया निरीक्षण

अयन कार्यालय बबाई से हटाकर चनाना स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडाऊ के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार मिल की देखरेख तथा सरपंच जितेंद्र चावरिया की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जनसुनवाई के दौरान कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए, महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई और वृक्षारोपण भी किया।

शिविर प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि शिविर में 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने अलग-अलग काउंटरों पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निस्तारित किया। पंचायती राज विभाग द्वारा 17 पट्टे वितरित किए गए। नरेगा में 52 ई-केवाईसी, 32 जन्म प्रमाण पत्र और एक विवाह पंजीकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा सहमति से 5 खातों का विभाजन, 13 नाम शुद्धिकरण और 60 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। कृषि विभाग ने 20 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए, 5 तारबंदी के ऑनलाइन फार्म भरवाए और 55 मिनी किट के आवेदन प्राप्त किए।इसी दौरान सरपंच जितेंद्र चावरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अयन कार्यालय को बबाई से हटाकर चनाना स्थानांतरित करने की मांग की गई।

इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी रामजीलाल महला, वरिष्ठ सहायक अनिल खींची, रामनिवास गुर्जर, मगन कुमावत, कुलदीप सिंह, महेंद्र मीणा, शंकर यादव, दिनेश चावरिया, डॉ. नवीन कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles