[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू जिले का 14 वर्षीय कुश्ती दल चित्तौड़गढ़ रवाना,:69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनू जिले का 14 वर्षीय कुश्ती दल चित्तौड़गढ़ रवाना,:69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगी

झुंझुनू जिले का 14 वर्षीय कुश्ती दल चित्तौड़गढ़ रवाना,:69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगी

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले का 14 वर्षीय छात्र-छात्रा दल 69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चित्तौड़गढ़ रवाना हो गया। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक कुम्भा नगर, चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगी। दल को चिड़ावा स्थित गुरु हनुमान व्यायामशाला से रवाना किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को भेजा और खिलाड़ियों को सफलता के लिये शुभकामना दी। टीम प्रभारी के रूप में संजय सिंह, शेर सिंह और सुमन मान मौजूद रहे।

इस दौरान चौधरी डिफेन्स एकेडमी के निदेशक आशीष डांगी, होशियार सिंह, जोगेन्द्र सिंह (कुश्ती प्रशिक्षक), डॉ. बलवान सिंह, कृष्ण कुमार, सुनील पूनिया, अमित व महेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी बैठक भी हुई, 41 जिलों की 46 टीमों के 1601 खिलाड़ी भाग लेंगे

साथ ही चिड़ावा में शनिवार को 69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष, फ्री स्टाइल व ग्रीको-रोमन) की पूर्व तैयारी बैठक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार मील की अध्यक्षता में हुई।

प्रतियोगिता के संयोजक महेन्द्र कुमार वर्मा (प्रधानाचार्य) ने बताया कि इस बार कुल 41 जिले व 5 अकादमियां मिलकर 46 टीमें भेज रही हैं। कुल 1601 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था एस.एस. कॉलेज और श्रीधर विश्वविद्यालय में की गई है। आयोजन, सुरक्षा, आवास व भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और समन्वय के निर्देश दिए गए।

बैठक में सुरेश पायल (एसीबीईओ चिड़ावा), प्रधानाचार्य महेन्द्र वर्मा, कोच राजेन्द्र पाल सिंह व जोगेन्द्र सिंह, डॉ. बलवान सिंह, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार सहित 25 प्रधानाचार्य, 80 से अधिक व्याख्याता व शिक्षक व सहायक कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles