पिलानी में कालिका यूनिट ने छात्राओं से संवाद किया:सिटीजन एप डाउनलोड करने और अप्रिय घटनाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर बताए
पिलानी में कालिका यूनिट ने छात्राओं से संवाद किया:सिटीजन एप डाउनलोड करने और अप्रिय घटनाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर बताए

पिलानी : कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने महिला सुरक्षा और छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पिलानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। ‘ऑपरेशन गरिमा’ के तहत, महिला कॉन्स्टेबल मंजू और अनीता ने शनिवार को श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया स्कूल सहित कई संस्थानों में छात्राओं से संवाद किया।
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को बताया कि यदि कोई व्यक्ति उनका पीछा करता है, बार-बार फोन कर परेशान करता है, इंटरनेट पर तंग करता है, उनकी तस्वीरें खींचता या अपलोड करता है, अश्लील टिप्पणी करता है, या जबरन बात करने/छूने का प्रयास करता है, तो उन्हें तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। चुप्पी साधने के बजाय शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090, जिला कंट्रोल रूम 01592-236700, व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9530415943, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 शामिल हैं। यूनिट ने छात्राओं से ‘सिटिजन ऐप’ डाउनलोड करने का भी आग्रह किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल दी जा सके। इस पहल पर मंडेलिया स्कूल की प्राचार्या डॉ. स्मितांजलि मिश्रा ने कहा कि यह कदम महिला सुरक्षा और गरिमा की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।