[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठगी की राशि वापस मिलने खिले पी​ड़ितों के चेहरे:2 गुमशुदा मोबाइल भी बरामद किए, चूरू की साइबर सेल को मिली सफलता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ठगी की राशि वापस मिलने खिले पी​ड़ितों के चेहरे:2 गुमशुदा मोबाइल भी बरामद किए, चूरू की साइबर सेल को मिली सफलता

ठगी की राशि वापस मिलने खिले पी​ड़ितों के चेहरे:2 गुमशुदा मोबाइल भी बरामद किए, चूरू की साइबर सेल को मिली सफलता

चूरू : चूरू की कोतवाली थाना साइबर सेल ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच पीड़ितों को साइबर ठगी के 2 लाख 1 हजार 192 रुपए वापस दिलवाए हैं। इसके साथ ही, सीईआईआर पोर्टल पर गुम हुए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। साइबर सेल के सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर सख्त निर्देशों के तहत कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के निर्देशन में गठित टीम ने की। टीम में सुनील कुमार और कुलदीप भाकर शामिल थे।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चूरू के परिवादी सारिका शर्मा, मुस्लिम, गजेंद्र सिंह, संजय बजाज और देवप्रकाश के खातों से निकाली गई राशि को ट्रेस किया। इन पीड़ितों से क्रमशः 33,614 रुपए, 5,578 रुपए, 50,000 रुपए, 12,000 रुपए और 1,00,000 रुपए की ठगी हुई थी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी साइबर ठगी की घटना की जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

Related Articles