बुहाना में करंट से 23 साल के प्रदीप की मौत:बिजली के ढीले तार ने छीनी जिंदगी, परिवार में एकमात्र कमाने वाला था मृतक
बुहाना में करंट से 23 साल के प्रदीप की मौत:बिजली के ढीले तार ने छीनी जिंदगी, परिवार में एकमात्र कमाने वाला था मृतक

बुहाना : कस्बे में शनिवार को ढीले बिजली के तारों की चपेट में आने से 23 साल के प्रदीप कुमावत की मौत हो गई। प्रदीप खेत में काम कर घर लौट रहा था, भी हादसा हुआ।मृतक के भाई विक्रम ने बुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि प्रदीप बाजरे की कड़वी लगाने के लिए सीढ़ी लेकर जा रहे थे। गांव के बीच से गुजर रहे ढीले बिजली के तारों से सीढ़ी टकरा गई, जिससे प्रदीप को करंट लग गया।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से युवक को तुरंत बुहाना सीएचसी ले जाया गया। डॉ. दीपक के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मॉर्च्युरी के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रहो गई। बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई।
ढीले तारों की कई बार की शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण की ढाणी जाने वाले रास्ते पर ढीले बिजली के तारों की शिकायत पहले भी विभाग को दी गई थी, लेकिन समय पर मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ। मृतक प्रदीप कुमावत मजदूर पिता के परिवार में मुख्य कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश तंवर, पूर्व उप प्रधान राज्यपाल सिंह तंवर, अनिल नाडिया और एडवोकेट सुनील सिहोड़िया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की अपील की।