वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी चूरू प्रवास के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित बनवारी लाल शर्मा के निवास पर पहुंचे और मुलाकात की
वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी चूरू प्रवास के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित बनवारी लाल शर्मा के निवास पर पहुंचे और मुलाकात की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व 7वें वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी अपने चूरू प्रवास के दौरान आज पूर्व जिलाध्यक्ष पं. बनवारीलाल शर्मा व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष भास्कर शर्मा के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पं. बनवारीलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शर्मा, चिराग शर्मा, तनूज भारद्वाज, अशोक तंवर, सुरेन्द्र बावलिया, महिमा शर्मा, रिया शर्मा, नमस्वी शर्मा, राकेश शर्मा व शर्मा परिवार के द्वारा उनका अभिन्नदन किया। इस अवसर पर डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। पार्टी में कार्यकर्ताओ का मान सम्मान किया जाता है और पार्टी का प्रत्येक नेता कार्यकर्ता को अपना परिवार का सदस्य मानता है। उन्होने कहा कि पिछले दिनो जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा के सुपुत्र चिराग शर्मा के विवाह पर उन्हे निमत्रण मिला था परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणो से वे इस कार्यक्रम में शामिल नही हो पाये थे। परन्तु उन्होने वादा किया था कि जब भी चूरू प्रवास रहेगा मै आपको शुभकामना देने अवश्यक आउगा। उन्होने कहा कि पं. बनवारीलाल शर्मा जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के गठन तक लगातार कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देते आ रहे है। उनका आर्शिवाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होने सभी कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया कि वे सेवा पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये नेक्स्ट जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर आमजनता तक जाये एवम् उन्हे लाभ के बारे में बताये।