सरदारशहर में कच्चा बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर जलभराव:नाली ब्लॉक से लोगों को आवागमन में परेशानी, सभापति बोले- जल्द शुरू होगा काम
सरदारशहर में कच्चा बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर जलभराव:नाली ब्लॉक से लोगों को आवागमन में परेशानी, सभापति बोले- जल्द शुरू होगा काम

सरदारशहर : सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर नाली ब्लॉक होने से कम्मा गेस्ट हाउस के सामने पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी राजकुमार सैनी ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर नियमित रूप से नालियों की सफाई होती तो यह समस्या नहीं आती। यही स्थिति रामनगर वास और राम मंदिर के पास भी है।
नगर परिषद के सभापति राजकरन चौधरी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क का काम जल्द शुरू किया जाएगा। दोनों तरफ की नालियों की मरम्मत कर पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इससे भविष्य में यह समस्या नहीं रहेगी।