अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में वाहन चालकों ने लगाया जाम, श्याम भक्त हुए परेशान
अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में वाहन चालकों ने लगाया जाम, श्याम भक्त हुए परेशान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस में रेलवे स्टेशन के आसपास खड़े रहने वाले वाहनों के चालकों से कुछ युवकों द्वारा अवैध वसूली और मारपीट के विरोध में वाहन चालकों द्वारा खाटू मोड़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। जिससे खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक विकास फोगावट ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से करीब आधा दर्जन बदमाश प्रवृत्ति के युवक खाटू श्याम जी रुट पर चलने वाले वाहनों के चालकों से अवैध वसूली करते हैं और नहीं देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही जान से मारने, हाथ-पैर तोड़ने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने की धमकी देते हैं। वाहन चालक उम्मेद निठारवाल ने आरोप लगाया कि कुछ युवक इकट्ठे होकर आए और खाटू श्याम जी रूट पर गाड़ी चलाने के लिए हफ्ता वसूली की मांग करने लगे, मना करने पर गाड़ी के शीशे तोड़ने की धमकियां देने लगे। गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी जाने के लिए ट्रेनों से आने वाले श्याम भक्त रींगस रेलवे जंक्शन पर उतरते हैं और वहां से सवारी गाड़ी, टैंपो आदि से बाबा श्याम के दर पर पहुंचते हैं।