स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ईओ के नेतृत्व में बिसाऊ पालिका में सफाई अभियान प्रारम्भ
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ईओ के नेतृत्व में बिसाऊ पालिका में सफाई अभियान प्रारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : नगरपालिका बिसाऊ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत दिनांक 24 सितंबर 2025 को “एक दिन एक घंटा एक साथ” राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का अयोजन नगर पालिका से पुलिस थाना सर्किल तक किया गया जिसमें पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कप्तान हाजी जाफर अली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार धौलपुरिया, कपिलेश शर्मा, ठेकेदार मदन सैनी, इकबाल अहमद, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार, एसबीएम इंजीनियर राजेंद्र सिंह, सफाई जमदार राजेश कुमार, सफाई कर्मचारियों, शहरी नरेगा श्रमिको व आमजन के द्वारा सामूहिक रूप से सुबह 8 से 9 बजे तक श्रमदान किया गया। तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई व अपने आपपास सफाई रखने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा शहरी सेवा शिविर के अन्तर्गत 69_क के तहत पट्टा जारी किया गया व राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा में आयोजित सभा को आमजन के देखने के लिए नगरपालिका परिसर में बड़ी एलईडी पर लाईव प्रसारण की व्यवस्था की गई। जिसमें आमजन के द्वारा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा गया।