माखर के महामाया मंदिर में भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु
नवरत्नगिरी महाराज ने बहाई भजनों की सरिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर के महामाया मंदिर में इन दिनों आश्विन महीने का 15 दिवसीय मेला चल रहा है। मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी व बिहार सहित देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के चलते मंदिर प्रांगण में देर शाम तक चहल-पहल बनी रहती है। बुधवार रात्रि को महामाया मंदिर प्रांगण में जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नवरत्नगिरी महाराज खासोली धाम (चूरू) थे। मधुसूदन शर्मा ने बताया कि महाराज के मंदिर प्रांगण पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। महाराज ने सर्वप्रथम महामाया मंदिर में धोक लगाई और पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत जागरण शुरू हुआ। जागरण में नवरत्नगिरी महाराज व भजन मंडली की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। अभयनाथ महाराज व सज्जनदास महाराज ने भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। महाराज के मुख से भजनों की स्वर लहरियां सुनने के लिए श्रोता देर रात तक जमे रहे। अंत मे छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के युवा सदस्यों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई।