एडवोकेट मुबारिक चोपदार के नेतृत्व में पीर हाजी निसार अहमद व डेलिगेशन का किया गया सम्मान
एडवोकेट मुबारिक चोपदार के नेतृत्व में पीर हाजी निसार अहमद व डेलिगेशन का किया गया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के वार्ड नंबर एक के सजग कार्यकर्ता एडवोकेट मुबारिक चौपदार के नेतृत्व में विगत शाम जेके हाऊस पर सैकड़ो गणमान्य बुजुर्गों व युवा साथियों ने पीर हाजी निसार अहमद का शोल उढाकर व माल्यार्पण कर किया सम्मान किया। पीर हाजी निसार अहमद ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वार्ड के सभी बुजुर्गों व युवा साथियो से कहा की एडवोकेट मुबारिक चोपदार योग्य नौजवान है। समाज के सभी कार्यक्रमों में अग्रणी रहता है।आप सभी मुबारिक को आगे बढ़ने में मदद करे। एडवोकेट मुबारिक चोपदार ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए बिसाऊ से एकत्रित की गई राशि को पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी को सुपुर्द करने पर बिसाऊ के लोगों का शुक्रिया अदा किया और बिसाऊ कस्बे के लिए अमन चैन की दुआ की है तथा पिर हाजी निसार अहमद ने उनको बिसाऊ आने के लिए इनवाइट भी किया है।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर एक के हाजी युनुस खोखर, इब्राहिम मास्टर, लियाकत चोपदार, अकरम सब्जीफिरोस, अख्तर हुसैन रिटायर्ड प्रिंसिपल, मजीद सोलंकी, हुसैन खा, लियाकत मास्टर ,मुंशी खा,कयूम काजी, अब्दुल करीम पूर्व पार्षद, युथ लिडर इस्माइल तंवर ,ठेकेदार सद्दाम खान, इमरान ई मित्र, आरिफ़, मोहम्मद हुसैन, वासिद खोखर,
दीनदयाल स्वामी, हाजी जाफर मलनस,असगर काजी व अन्य गणमान्य बुजुर्ग व युवा साथी मौजूद रहे।मान सम्मान के लिए पिर हाजी निसार अहमद ने तथा कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों का एडवोकेट मुबारिक चोपदार ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।