[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में दातांरामगढ़ के छात्रों ने जीते पुरस्कार:जिला स्तरीय कला महोत्सव में वादन, नृत्य, नाटक समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में दातांरामगढ़ के छात्रों ने जीते पुरस्कार:जिला स्तरीय कला महोत्सव में वादन, नृत्य, नाटक समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

सीकर में दातांरामगढ़ के छात्रों ने जीते पुरस्कार:जिला स्तरीय कला महोत्सव में वादन, नृत्य, नाटक समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

सीकर : सीकर के गोकुलपुरा में आयोजित जिला स्तरीय कला महोत्सव में दांता रामगढ़ के पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में जिलेभर से 45 स्कूलों के 153 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पीएम श्री स्कूल दांता की कक्षा 12 की स्टूडेंट अंजलि शर्मा ने वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की पिंकी कुमावत ने दृश्य कला में द्वितीय स्थान हासिल किया। कक्षा 12 की निशा ने एकल नृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कहानी वाचन में कक्षा 12 की कुमकुम कुमावत और निरमा कुमावत ने सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक मंचन में कक्षा 12 की राधिका सैन, निहारिका, गुंजन और कक्षा 10 की प्रिया सैनी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार जेमन और एडीपीसी राकेश लाटा ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद स्कूल लौटने पर प्रबंधन और स्टाफ ने विजेता छात्रों का सम्मान किया।

सांस्कृतिक प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत ने बताया कि विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की। सरला मैडम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Related Articles