[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में होटल संचालक के तोड़े थे हाथ-पैर:अधमरा कर गांव की जोहड़ी में फेंक गए थे बदमाश, आरोपी बापर्दा गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में होटल संचालक के तोड़े थे हाथ-पैर:अधमरा कर गांव की जोहड़ी में फेंक गए थे बदमाश, आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

सीकर में होटल संचालक के तोड़े थे हाथ-पैर:अधमरा कर गांव की जोहड़ी में फेंक गए थे बदमाश, आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस को होटल संचालक के साथ मारपीट करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। बता दें,पालवास में होटल संचालक का अपहरण कर बदमाशों ने हाथ-पैर तोड़ दिए थे, इसके बाद बदमाश होटल संचालक को अधमरा कर जोहड़ी में फेंक गए थे।

12 मई को किडनैप कर होटल संचालक के तोड़े थे हाथ-पैर

पुलिस ने बताया कि पालवास स्थित एक होटल संचालक दीवान सिंह का बदमाशों ने 12 मई 2025 की शाम को किडनैप कर लिया था। इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ लोहे के पाइप व लाठियों से मारपीट की थी। आरोपियों ने होटल संचालक के दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए थे।

पालवास गांव की जोहड़ी में अधमरा कर फेंक गए थे बदमाश

इसके बाद बदमाश उसे अधमरा कर गांव की जोहड़ी में फेंक कर फरार हो गए थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि गाड़ोदा निवासी आरोपी ने अपनी गैंग के साथ होटल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।

मामले में पहले 5 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, एक आरोपी को गुरुवार को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी से अन्य बड़े खुलासे होने की संभावना जता रही है। मामले में थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया का कहना है कि घायल दीवानसिंह पर भी पूर्व में मामला दर्ज है।

तस्वीरों में देखिए किडनैप की घटना…

बदमाशों ने होटल संचालक को किडनैप कर गाड़ी में डाला। मामले में 5 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
बदमाशों ने होटल संचालक को किडनैप कर गाड़ी में डाला। मामले में 5 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
होटल संचालक के हाथ-पैर तोड़ने के बाद घायल हालत में गांव की जोहड़ी में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।
होटल संचालक के हाथ-पैर तोड़ने के बाद घायल हालत में गांव की जोहड़ी में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।
सदर थाना पुलिस घटना के बाद 12 मई की देर रात अस्पताल पहुंची थी।
सदर थाना पुलिस घटना के बाद 12 मई की देर रात अस्पताल पहुंची थी।

Related Articles