फतेहपुर में शहरी सेवा शिविर:स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई सहित कई समस्याओं का समाधान, 92 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी
फतेहपुर में शहरी सेवा शिविर:स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई सहित कई समस्याओं का समाधान, 92 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी

फतेहपुर : फतेहपुर में गुरुवार को शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया गया। यह शिविर अनाथालय गौरव पथ पर वार्ड नंबर 7, 8, 9, 10, 20, 54 और 55 के लिए लगाया गया। शिविर में सभापति मुस्ताक अहमद नजमी और आयुक्त अनिता खीचड़ की मौजूदगी में कई विभागों ने सेवाएं दी। इनमें नगर परिषद, चिकित्सा, खाद्य, विद्युत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल थे।
नगर परिषद ने स्ट्रीट लाइट से जुड़ी 14 शिकायतें प्राप्त कीं। इस दौरान 106 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की गई। कृषि भूमि पट्टों के 3 और 69-क पट्टों के 5 आवेदन मिले। नगरीय विकास कर का एक नया आवेदन मिले।
शिविर में सड़कों का 37.26 वर्ग मीटर पैचवर्क किया गया। साथ ही 981 मीटर नाली की सफाई का काम पूरा किया गया। जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र के लिए 92 आवेदन मिले। सभी आवेदकों को शिविर के दौरान ही प्रमाण पत्र दिए गए।