[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन:8 वर्गों में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन:8 वर्गों में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए पुरस्कार

जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन:8 वर्गों में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए पुरस्कार

सरदारशहर : सरदारशहर के शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में सीबीईओ ओमदत्त सारण मुख्य अतिथि रहे। एसीबीईओ सुभाष सोनगरा विशिष्ट अतिथि थे। रामलाल जाखड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक, रिदमिक और एक्रोबैटिक श्रेणियों में मुकाबले हुए। 17 वर्षीय आर्टिस्टिक वर्ग में दुलरासर के छात्र और रूपलीसर की छात्राएं विजेता रहीं। 19 वर्षीय वर्ग में ज्ञानदीप पाबूसर के छात्र और रूपलीसर की छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया। रिदमिक श्रेणी में टांटिया बालिका विद्यालय की टीम ने दोनों आयु वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक्रोबैटिक 19 वर्षीय वर्ग में दुलरासर के छात्र और टांटिया बालिका की छात्राएं विजेता रहीं।

सीबीईओ सारण ने कहा कि जीत-हार एक-दूसरे के पूरक हैं और हार से ही जीतना सीखा जाता है। एसीबीईओ सोनगरा ने खिलाड़ी की सफलता में टीम, कोच और परिवार के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विजेताओं को मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आलोक सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles