[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : जिले में रहन को ऑफलाइन भी दर्ज करवाने की व्यवस्था करवाने के लिए किसानों ने जिला कलक्टर को दिया धन्यवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : जिले में रहन को ऑफलाइन भी दर्ज करवाने की व्यवस्था करवाने के लिए किसानों ने जिला कलक्टर को दिया धन्यवाद

जिले में रहन को ऑफलाइन भी दर्ज करवाने की व्यवस्था करवाने के लिए किसानों ने जिला कलक्टर को दिया धन्यवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  कृषि भूमि के रहन के लिए राजस्व विभाग द्वारा विकसित ‘‘कृषि ऋण रहन पोर्टल‘‘ पर चल रही तकनीकी समस्याओं के चलते कृषि ऋण के रहन दर्ज करने में किसानों और बैंकों को दिक्कतें आ रही थी। जिसके समाधान को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी लगातार प्रयासरत थे। इस संबंध में राजस्व एवं भू प्रबंध विभाग के नए आदेेशों के तहत पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के स्थाई समाधान होने तक पूर्व की तरह ऑफलाइन प्रपत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि इससे जिले के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और कृषि ऋण ऑफलाइन भी दर्ज हो सकेंगे। इससे जिले केे किसानाें में खुशी की लहर है इसी को लेकर सोमवार को जिले के दो दर्जन के करीब किसानों ने माला एवं साफा पहनाकर जिला कलक्टर का सम्मान किया।

इस दौरान किशोरपुरा से धर्मपाल, कुलोद खुर्द स रघुवीर टाण्डी, लालपुर से सुमेर सिंह खीचड़, भाटीवाड़ स हंसराज महला, लालपुर से रामनिवास स्वामी, उदावास से दयासिंह भूरिया, झुंझुनू से बाबूलाल थालौर, आदर्श नगर से रामचन्द्र सैनी उपस्थित रहे। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैेनी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ भी उपस्थित रहे।

Related Articles