[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

14 साल से सूरजगढ़ में सेवारत जीवन ज्योति रक्षा समिति:नगरपालिका ने समिति को ऑफिस के लिए आवंटित की भूमि, 14 हजार से ज्यादा घायलों की मदद की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

14 साल से सूरजगढ़ में सेवारत जीवन ज्योति रक्षा समिति:नगरपालिका ने समिति को ऑफिस के लिए आवंटित की भूमि, 14 हजार से ज्यादा घायलों की मदद की

14 साल से सूरजगढ़ में सेवारत जीवन ज्योति रक्षा समिति:नगरपालिका ने समिति को ऑफिस के लिए आवंटित की भूमि, 14 हजार से ज्यादा घायलों की मदद की

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र की जीवन ज्योति रक्षा समिति को नगर पालिका की ओर से ऑफिस के लिए भूमि आवंटित की गई। इस दौरान चेयरमैन सेवाराम गुप्ता ने एक कमरा समिति को बनवाने की घोषणा की है। बुधवार सुबह 11 बजे नगर पालिका चेयरपर्सन पुष्पा देवी और समिति के संरक्षक सज्जन अग्रवाल ने भूमि पूजन किया।

समिति पिछले 14 वर्षों से सूरजगढ़ क्षेत्र में सेवा और समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय है। समिति का मूलमंत्र है – एक फोन पर मदद। अब तक समिति ने 7109 सड़क हादसों में घायल 14538 लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया है। 5 अज्ञात मृतकों का अंतिम संस्कार भी समिति ने किया।

कोरोना काल में समिति ने 58 दिनों तक लगातार 1200 लोगों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने की सेवा दी। इसी के साथ समिति ने रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अब तक 7936 यूनिट रक्त जरूरतमंदों तक पहुंचाया। समिति के प्रयासों से प्रेरित होकर भामाशाह राजेश कुल्हार ने 30 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाया।

इस अवसर पर समिति संरक्षक सज्जन अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, सचिव बलवान भास्कर, संचालक अशोक जांगिड़, केशियर बालमुकुंद छापड़िया, सूचना मंत्री रविंद्र सांगवान, सज्जन वर्मा, सूरजगढ़ बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़, डॉ. सवाई सिंह, विनोद खेतान, काजड़ा सरपंच मंजू तंवर, गायक सुनील शर्मा धींगड़िया, संजय सैन, भामाशाह दरिया सिंह तेतरवाल, मास्टर अनिल मोल, अजीत शेखावत बिजौली सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles