पिलानी में वन विभाग की कार्रवाई:हरियाणा बॉर्डर पर खेजड़ी की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, ड्राइवर को पकड़ा
पिलानी में वन विभाग की कार्रवाई:हरियाणा बॉर्डर पर खेजड़ी की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, ड्राइवर को पकड़ा

पिलानी : पिलानी में वन विभाग ने बुधवार को हरियाणा बॉर्डर पर सरदारपुरा में एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने खेजड़ी की लकड़ियों से भरी एक पिकअप को जब्त किया। यह अभियान उपवन संरक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में चलाया गया। सहायक वन संरक्षक कमल चंद और हरेंद्र भाकर की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी की टीम ने गश्त के दौरान पिकअप को रोका। जांच में पता चला कि वाहन में खेजड़ी की लकड़ियां अवैध रूप से हरियाणा ले जाई जा रही थीं।
रेंजर सुमन चौधरी के अनुसार, पिकअप चालक कर्मवीर को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। वन विभाग ने बरामद लकड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेजड़ी राजस्थान की जीवन रेखा है। इसका अवैध कटान और परिवहन अपराध है। विभाग ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई करता रहेगा।