[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला मंडल अध्यक्ष का युवा नेताओं पर हमला:बोलीं-सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं, काम से बचते हैं; राजगढ़ में शिविर के दौरान नाराजगी जताई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

महिला मंडल अध्यक्ष का युवा नेताओं पर हमला:बोलीं-सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं, काम से बचते हैं; राजगढ़ में शिविर के दौरान नाराजगी जताई

महिला मंडल अध्यक्ष का युवा नेताओं पर हमला:बोलीं-सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं, काम से बचते हैं; राजगढ़ में शिविर के दौरान नाराजगी जताई

सादुलपुर : राजगढ़ में प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़े के तहत गुलाब भवन में आयोजित शिविर में महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति सरावगी ने युवा नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। सरावगी ने नगर पालिका के सफाई अभियान के ब्रांड अबेस्डर की आलोचना की। शिविर के दौरान जब सरावगी अधिकारियों से मिलने गईं, तब युवा नेताओं ने बीच में दखल दिया। इस पर उन्होंने कहा कि नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं। जब काम की बात होती है तो गायब हो जाते हैं।

महिला अध्यक्ष ने कहा कि कुछ छोटे नेता अधिकारियों के पास कुर्सी डालकर बैठ जाते हैं। इससे आम लोगों के काम रुक जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं की वजह से जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

सरावगी की टिप्पणी ने शिविर में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा। युवा नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठे। महिला मंडल अध्यक्ष की स्पष्ट आलोचना से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। यह घटना राजगढ़ के नेताओं के लिए एक संदेश है। उन्हें जनता की सेवा में वास्तविक योगदान देना होगा। सिर्फ छवि सुधारने की कोशिश से काम नहीं चलेगा।

Related Articles