महेश बासावतिया ने अरूण चतुर्वेदी से की शिष्टाचार भेंट
महेश बासावतिया ने अरूण चतुर्वेदी से की शिष्टाचार भेंट

जयपुर : पुजारी सेवक महासंघ के जिला संयोजक व भाजपा नेता महेश बासावतिया ने वित आयोग अध्यक्ष राजस्थान सरकार अरूण चतुर्वेदी से उनके जयपुर आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार से पुजारी प्रोटेक्सन बिल व सनातन बोर्ड के गठन की मांग की । अरूण चतुर्वेदी ने बसावतिया को आश्वस्त किया की उनकी मांग को सरकार में संज्ञान में लाने का काम होगा। इस अवसर पर उनके साथ निरंजनी पंचायती अखाड़ा वरिष्ठ महामंडलेश्वर आचार्य श्री सत्यातमानंद गिरी जी महाराज वृंदावन व डां नरेश गगावत, भी उनके साथ थे।