कवि देवकरण मेघवंशी को रूणिचा बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेघवाल समाज समिति में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत
कवि देवकरण मेघवंशी को रूणिचा बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेघवाल समाज समिति में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत

केकड़ी/अजमेर : मेघवाल समाज के विकास और सांस्कृतिक उत्थान में योगदान देने वाले कवि देवकरण मेघवंशी को रूणिचा बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेघवाल समाज समिति में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक श्री रामरतन सामरिया ने बाबा रामदेव जी के आशीर्वाद और संविधान को शपथ मानते हुए कवि देवकरण मेघवंशी को यह दायित्व सौंपा। समिति ने कवि देवकरण मेघवंशी की समाज के प्रति भावनाओं और योगदान को देखते हुए यह नियुक्ति की।
कवि देवकरण मेघवंशी, पिता स्व. सूरज मल मेघवंशी, जगदीश कालोनी, अजमेर रोड, केकड़ी के निवासी हैं। उन्हें समाज के उत्थान और मेघवाल समुदाय के सांस्कृतिक विकास में अपनी लेखनी और वाणी से योगदान देने का भरोसा जताया गया है।
समिति परिवार की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत होने पर कवि देवकरण मेघवंशी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामरतन सामरिया ने आशा व्यक्त की है कि कवि देवकरण मेघवंशी अपने कार्य को मन, इमानदारी, मेहनत, लगन और तन—मन—धन से तत्परता पूर्वक भारत स्तर पर पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।