नायकान बस्ती के लोगों ने गली में सड़क लेवल उंची उठाने के लिए पालिका इओ के नाम ज्ञापन सौंपा
नायकान बस्ती के लोगों ने गली में सड़क लेवल उंची उठाने के लिए पालिका इओ के नाम ज्ञापन सौंपा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के वार्ड नंबर 16 नायकान बस्ती के युवा साथियों व महिलाओं ने मिलकर मंगलवार को पूर्व पालीका अध्यक्ष हारून खत्री के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन पालिका ईओ के नाम सौंपा व अवगत करवाया कि हमारे वार्ड नंबर 16 नायकान बस्ती में लगभग डेढ वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा 50-60 घरों की बस्ती के लिए इंटरलॉक की सड़क डाली गई थी जिसकी लेवल मुख्य सड़क से लगभग डेढ़ फीट नीचे होने के कारण बिना बारिश के ही पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता है जिसके कारण सभी लोगों का घर से आने जाने व बच्चों को स्कूल आने जाने में इस रास्ते पर काफी दिक्कतें होती है जाता हैशध वह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पंकज नायक ने बताया कि हमने पूर्व में भी इस मामले में चार से पांच ज्ञापन पालिका में लिखित में दिए हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई अब हम अंतिम बार ज्ञापन देने के लिए पालिका में आए हैं यदि 10 से 15 दिनों के भीतर सड़क उठाने का कार्य के लिए कोई समाधान नहीं होता है तो हम सब वार्डवासी एकत्रित होकर कलेक्टर के पास जाएंगे यदि धरने की जरूरत पड़ी तो धरना भी देंगे।इस दोरान मौके पर पंकज नायक, विजय नायक, शंकर नारायणन,पवन कुमार, संजय, प्रकाश व संजय व काफी संख्या युवा साथी व महिलाएं मोजुद रहे।