बेहतर कार्य करने पर आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं द्वारा सम्मानित हुए ग्राम पंचायत भीखनसर के सरपंच शीशराम चौधरी
बेहतर कार्य करने पर आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं द्वारा सम्मानित हुए ग्राम पंचायत भीखनसर के सरपंच शीशराम चौधरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : निकटवर्ती ग्राम भीखनसर के सरपंच शीशराम चौधरी को अपनी पंचायत भीखनसर के लिए बेहतर विकास कार्य करवाने पर आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं द्वारा मंगलवार को झुंझुनूं में सम्मानित किया गया । इससे कुछ दिनों पहले भी शेखावाटी स्तर पर इनको सिकर में सम्मानित किया गया था। ग्राम पंचायत के विकास की बागडोर एक सरपंच के हाथ में होती है और वो करके दिखाया है ग्राम पंचायत भीखनसर के सरपंच शीशराम चौधरी ने ग्राम पंचायत भीखनसर के सरपंच शीशराम चौधरी के द्वारा शेखावाटी की ग्राम पंचायतों में अपनी ग्राम पंचायत भीखनसर में सर्वाधिक विकास और उत्कृष्ट कार्य करने पर आज एकबार फिर एक महिने के भितर दुसरी बार सम्मानित किया गया जो भीखनसर ग्राम पंचायत व सरपंच शीशराम चौधरी के लिए बड़े गर्व की बात है।