सादुलपुर में दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार:कई सालों से चल रहे थे फरार, दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज
सादुलपुर में दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार:कई सालों से चल रहे थे फरार, दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज

सादुलपुर : चूरू जिला स्पेशल टीम ने बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान में दो स्थायी वारंटी अपराधियों को दबोचा। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने इसकी जानकारी दी। पहला आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पूनिया (33) है। वह राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिठड़ी केसरीसिंह का रहने वाला है और शराब से जुड़े मामले में पिछले 10 साल से फरार था।
दूसरा आरोपी रमेश कुमार (36) है। वह सिद्धमुख थाना क्षेत्र के धानोठी छोटी का निवासी है और रात में घर में घुसकर गंभीर चोटें पहुंचाने के मामले में पिछले 11 साल से फरार था।
जिला स्पेशल टीम ने दोनों की तलाश में सरदारशहर, लंबोर, बैरासर, मलसीसर, सांखू, झुंपा, सिवानी और गुरेरा में दबिश दी। टीम में हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और मंगलसिंह शामिल थे। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं। मामले की शेष जांच जारी है।