बारिश का पानी एक महीने बाद भी जमा:वार्ड नं. 42 के लोग पहुंचे नगर परिषद, ज्ञापन देकर रखी निजात दिलाने की मांग
बारिश का पानी एक महीने बाद भी जमा:वार्ड नं. 42 के लोग पहुंचे नगर परिषद, ज्ञापन देकर रखी निजात दिलाने की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के वार्ड नंबर 42 के लोग क्षेत्र में इकट्ठा हुए बारिश के पानी इकट्ठा होने से परेशान है। मंगलवार को पार्षद धन्नी देवी मेघवाल और वार्ड वासियों ने नगर परिषद कमिश्नर मघराज डूडी से मिलकर क्षेत्र में इकट्ठा हुए बारिश के पानी को निकालने की मांग रखी।
लोगों ने बताया कि शहर में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों से उनके वार्ड के पास स्थित गोशाला की बीड़ में पानी छोड़ा गया। पानी ज्यादा होने के कारण उनके वार्ड में घुस गया। वहीं कई पाइपलाइनों में लीकेज होने के कारण वार्ड के बीच बने रास्ते में पानी जमा हो गया।
लंबे समय तक जमा रहे इस गंदे पानी की बदबू से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं। पार्षद ने बताया कि वार्ड में कई बच्चे बीमार हुए हैं। उन्होंने मांग रखी कि क्षेत्र में आउटरीच मेडिकल कैंप लगाया जाए। साथ ही पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन देने के लिए हनुमान राम, नारायण राम, बाबूलाल, नौरतन मेघवाल, बिरमाराम, सुनील कुमार, कैलाश चंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।