श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया:आयुर्वेद के बचाव और उपयोग की शपथ
श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया:आयुर्वेद के बचाव और उपयोग की शपथ

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में दसवां आयुर्वेद दिवस आज मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के पूजन से हुई। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम ‘आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के कल्याण के लिए’ रखी गई।
समारोह में सभी सदस्यों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के शाश्वत ज्ञान को बचाए रखने की प्रतिज्ञा ली। विशेषज्ञों ने आधुनिक लाइफस्टाइल से होने वाली बीमारियों में आयुर्वेद को असरदार बताया।
कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक पारीक, महंत डॉ. मनोहर शरण, डॉ. सत्यनारायण राव, डॉ. विनय खंडेलवाल, डॉ. निरु पारिक, डॉ. सुमन, डॉ. अल्ला रखी सहित कई लोग मौजूद रहे। सतवीर, महावीर शर्मा, नंदलाल पुरोहित, केदारनाथ, भगवान सहाय महर्षि और हरि सिंह मीणा के साथ शहर के नागरिक और मरीज भी कार्यक्रम में शामिल हुए।