झुंझुनूं में सामाजिक लेखा परीक्षा के लिए जिला परिषद में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
झुंझुनूं में सामाजिक लेखा परीक्षा के लिए जिला परिषद में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनूं : जिला परिषद सभागार में आज, 23 सितंबर 2025 को सामाजिक लेखा परीक्षा के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से ग्राम सभा की पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला परिषद परियोजना अधिकारी निकिता, जिला संसाधन व्यक्ति विजेंद्र कुमार बसेरा, शहजाद चौहान और दौलत राम का अभिनंदन माला पहनाकर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में SSAAT राजस्थान द्वारा पंचायत निर्णय ऐप को लागू करते हुए ग्राम सभा की कार्यवाही दर्ज करने की नई प्रक्रिया पर विशेष चर्चा हुई। चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों (BRPs) और ग्राम संसाधन व्यक्तियों (GRPs) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला संसाधन व्यक्ति विजेंद्र कुमार बसेरा ने पंचायत निर्णय ऐप की तकनीकी जानकारी साझा की और इसका उपयोग कैसे किया जाएगा, विस्तारपूर्वक समझाया।
प्रतिभागी सुधीर कुमार (BRP, झुंझुनू) ने पंचायत निर्णय ऐप पर ID मैपिंग का सफल ट्रायल प्रस्तुत किया और ग्राम सभा संचालन का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस ऐप से ग्राम सभा के निर्णय सीधे आमजन तक पहुंचेंगे, जिससे सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ेगी।
सुधीर कुमार ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व और ग्रामीण समाज की सरकारी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने पंचायत निर्णय ऐप को ग्राम सभाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने वाला एक सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम के निष्कर्ष और निर्देशों में SSAAT और जिला परिषद झुंझुनू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक और पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण की जानकारी समय पर पहुंचाई जाए और अधिकतम प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
इस पहल को ग्राम सभाओं में पारित प्रस्तावों को अधिक प्रभावी बनाने और शासन-प्रशासन में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।