[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में शहरी सेवा शिविर, एक ही छत के नीचे मिल रही सुविधाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में शहरी सेवा शिविर, एक ही छत के नीचे मिल रही सुविधाएं

खाटूश्यामजी में शहरी सेवा शिविर, एक ही छत के नीचे मिल रही सुविधाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में राज्य सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वार्ड 1 से 10 तक के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल रहा है।

शिविर का संचालन कनिष्ठ अभियंता संदीप गहलोत और स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में मदन पुजारी स्मृति चौक पर किया जा रहा है। अब तक प्राप्त 55 प्रकरणों में से 44 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इसमें पट्टा, सामाजिक पेंशन, विवाह प्रमाणपत्र, जॉब कार्ड सहित कई मामलों का समाधान किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। ग्रामीणों और कस्बेवासियों ने इस पहल को सराहा और इसे आमजन की सुविधा के लिए कारगर बताया।

Related Articles